Sonakshi-Zaheer's wedding: सोनाक्षी सिन्हा अब मिसेज जहीर इकबाल बन चुकी हैं. दोनों की शादी के कुछ दिल छू लेने वाले पल अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. सोनाक्षी-जहीर की शादी का इनसाइड वीडियो 'रुसलान'एक्टर आयुष शर्मा ने शेयर किया है, आयुष रिसेप्शन के अलावा सोनाक्षी के बांद्रा स्थित घर पर शादी समारोह में भी शामिल हुए थे.
वीडियो में मैरिज रजिस्टर साइन करने के बाद जहीर और सोनाक्षी एक दूसरे को गले लगाते और किस करते नजर आ रहे हैं. सोनाक्षी खुशी से झूमते हुए ताली बजाते हुए भी दिख रही हैं. वहीं पास खड़े शत्रुघ्न सिन्हा अपने काम में मसरूफ नजर आते हैं.
वहीं, काजोल ने रिसेप्शन पार्टी की एक वीडियो क्लिप शेयर की है. वीडियो में सोनाक्षी सिन्हा और काजोल दूसरे मेहमानों के के साथ डांस करते हुए नजर आ रही हैं, जबकि बैकग्राउंड में ढोल की तेज आवाजें बज रही हैं.
वहीं,सोनाक्षी का एक वीडियो और सुर्खियां बटोर रहा है. जिसमें सोनाक्षी की एंट्री को कैप्चर किया गया है. सोनाक्षी फूलों की चादर की छांव में एंट्री लेते दिखाई पड़ रही हैं. वहीं, सोनाक्षी के चेहरे पर एक प्यारी सी
मुस्कान भी नजर आ रही है.
शादी रजिस्टर्ड होने के कुछ देर बाद ही सोनाक्षी और जहीर ने तस्वीरें भी शेयर कीं. तस्वीरें शेयर कर सोनाक्षी ने लिखा, 'आज के ही दिन साल पहले 23-06-2017 एक-दूसरे की आंखों में हमने प्यार देखा और हमने एक-दूसरे का हाथ पकड़ने का फैसला लिया. आज हमारे प्यार ने सभी चुनौतियों पर जीत हासिल की है. हमें आज का दिन दिखाया है, जहां हमारी फैमिली और भगवान का आशीर्वाद मिला....अब हम पति और पत्नी हैं. यहां प्यार है, उम्मीद है और सबकुछ खूबसूरत है, अब से अंत तक हमेशा के लिए.'
ये भी देखें : Nagarjuna ने बॉडीगार्ड के दिव्यांग फैन को धक्का दिए जाने पर मांगी माफी, ट्रोलिंग के बाद कही ये बात