साउथ फिल्मों के सुपरस्टार नागार्जुन अक्किनेनी की आनेवाली फिल्म 'द घोस्ट' खूब चर्चा में हैं. पिछले कुछ दिनों से यह खबरें आ रही थीं कि बॉलीवुड अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडिस फिल्म में बतौर लीड नजर आएंगी, लेकिन आपको बता दें कि जैकलीन नहीं, बल्कि सोनल चौहान फिल्म में नागार्जुन के अपोजिट नजर आने वाली हैं.
सूत्रों की मानें तो मेकर्स का कहना है कि ‘द घोस्ट' में नागार्जुन के अपोजिट सोनल एकदम सटीक बैठती हैं. उन्हें लगता है कि सोनल और नागार्जुन की जोड़ी बहुत ही जबरदस्त होगी, इसलिए उन्होंने इस किरदार के लिए सोनल चौहान को चुना है.
ये भी देखें - Preity Zinta ने कराई अपने किचन गार्डन की सैर, फल-सब्जियां उगा रही हैं डिंपल गर्ल
दोनों स्टार्स के फैंस सिल्वर स्क्रीन पर इस जोड़ी को देखने के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. इतना ही नहीं, सोनल चौहान काफी टाइम के बाद किसी फिल्म में नजर आने वाली हैं. वही सोनल सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं.