सोनाली बेंद्रे (Sonali Bendre) तीन दशकों से अधिक समय से फिल्म इंडस्ट्री का हिस्सा हैं. वह 90 के दशक की सबसे सफल एक्ट्रेस में से एक थीं और अपनी लंबी कैंसर लड़ाई के बाद वह कई लोगों के लिए एक प्रेरणा बनी हैं। सोनाली बेंद्रे के जन्मदिन पर आइए उनके करियर और कैंसर से जंग पर एक नजर डालते हैं.
स्कूलिंग पूरी करने के बाद सोनाली ने मॉडलिंग में कदम रखा और जल्द ही 1994 में 'आग' से फिल्मी करियर की शुरुआत की। लेकिन उनके करियर पहली
सफलता 1996 की एक्शन रोमांस फिल्म 'दिलजले' से मिली थी.
इसके बाद, एक्ट्रेस ने 'मेजर साबह', 'सरफरोश' और 'हम साथ साथ हैं' जैसी कई हिट फिल्में देकर फिल्म इंडस्ट्री में एक सफल करियर बनाया। उन्होंने कन्नड़ और तेलुगु फिल्मों में भी काम किया है.
2002 में, सोनाली बेंद्रे ने एक्टिंग से ब्रेक लिया और कुछ साल बाद वह रियलिटी शो में जज के रूप में लौटीं। वह हाल ही में वेब सीरीज़ 'द ब्रोकन न्यूज़' के साथ वापसी की जिसका प्रीमियर Zee5 पर जून 2022 में हुआ था.
साल 2018 में सोनाली को मेटास्टेटिक कैंसर का पता चला था. सौभाग्य से, उन्होंने अपने परिवार, दोस्तों और फैंस के आशीर्वाद से इस बीमारी को हरा दिया और एक स्वस्थ जीवन जी रही हैं. सोनाली अक्सर इस बीमारी को लेकर जागरुकता फैलाती नजर आती हैं.
सोनाली बेंद्रे अक्सर सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं और अपने फैंस के बीच कई सारे थ्रोबैक पोस्ट करती हैं. वायोन के साथ एक इंटरव्यू में उनसे पूछा गया था कि कैंसर को मात देने के बाद उनका जीवन मंत्र क्या है?. जिसके जवाब उन्होंने कहा था हैशटैग #switchonthesunshine ##onedayatatime. सोनाली ने कहा कि 2018 में मैंने सीखा कि सरल चीजें बहुत महत्वपूर्व होती है.