सोनाली बेंद्रे (Sonali Bendre) एक बार फिर न्यूज़रूम-ड्रामा सीरीज़ 'द ब्रोकन न्यूज़' (The Broken News) से एक्टिंग की दुनिया में वापसी कर रही हैं. शो का सीक्वल मई 2024 में ZEE5 पर स्ट्रीम होने जा रहा है. हाल ही में ह्यूमन्स ऑफ बॉम्बे के एक एक पॉडकास्ट में सोनाली ने अपनी कैंसर डायग्नोसिस जर्नी के बारें में बात की.
सोनाली से पूछा गया कि उन्होंने अपने कैंसर डायग्नोसिस से कैसे निपटा और उनकी इसपर प्रतिक्रिया क्या थी?. उन्होंने कहा, 'जब मुझे कैंसर का पता चला, तो मेरा पहला विचार था, 'मैं ही क्यों?' मैं यह सोचकर उठती थी कि यह सब एक बुरा सपना है क्योंकि मुझे विश्वास ही नहीं हो रहा था कि मेरे साथ ऐसा हो सकता है.'
सोनाली ने आगे कहा, 'तभी मैंने अपने सोचने के तरीके को बदलना शुरू किया.. 'मैं ही क्यों?' के बजाय मैंने पूछना शुरू कर दिया, 'मैं क्यों नहीं?' मैं आभारी महसूस करने लगी की यह मेरी बहन या मेरे बेटे के साथ नहीं हो रहा है.'
सोनाली ने कहा कि इसके बाद उन्हें एहसास हुआ कि उनके पास इससे निपटने की ताकत है. उन्होंने कहा, 'मेरे पास बेस्ट अस्पतालों में जाने के लिए रिसोर्स हैं, और इसमें मेरी मदद करने के लिए सपोर्ट सिस्टम है इसलिए मैंने खुद से पूछना शुरू किया 'मैं क्यों नहीं?' जिससे मुझे ट्रीटमेंट में बहुत मदद मिली.
बता दें, सोनाली को साल 2018 में मेटास्टेटिक कैंसर का पता चला था जो चौथे स्टेज पर था. न्यूयॉर्क सिटी अस्पताल में इलाज के बाद, वह 2021 में कैंसर मुक्त हो गईं थी.
ये भी देखें : Mahadev Betting App मामले में एक्टर साहिल खान 1 मई तक पुलिस हिरासत में, बोले- कानून पर भरोसा है