Sonali Phogat Death: BJP नेता और टिकटॉक स्टार सोनाली फोगाट (Sonali Phogat) का निधन हो गया. रिपोर्ट्स के मुताबिक, वह अपने कुछ कर्मचारियों के साथ गोवा गई थीं जहां दिल का दौरा पड़ने से उनकी मौत हो गई.
42 साल की सोनाली ने बीजेपी उम्मीदवार के रूप में हरियाणा की आदमपुर सीट से 2019 में विधानसभा चुनाव लड़ा था. लेकिन वह जीत दर्ज नहीं कर पाई थीं.
नेता होने के अलावा सोनाली टिक-टॉक स्टार रह चुकी हैं. इतना ही नहीं वो 'बिग बॉस-14' में भी नजर आ चुकीं है. मौत से कुछ समय पहले सोनाली फोगट ने अपना एक वीडियो पोस्ट किया था. साथ ही उन्होंने ट्विटर अकाउंट पर अपनी प्रोफाइल पिक्चर भी बदल दी थी.
सोनाली बिग बॉस के घर से फेमस हुई थी. 'बिग बॉस' में हिस्सा लेने के बाद उनकी पॉपुलेरिटी का ग्राफ काफी हाई हो गया था. रुबीना और निक्की तंबोली के साथ उनकी खटपट काफी सुर्खियों में रही थी.
ये भी देखें : Kapil Sharma Show में कृष्णा अभिषेक की नहीं होगी वापसी!, कॉमेडियन ने निभाए थे कई किरदार