एक नए इंटरव्यू में, सोनम बाजवा (Sonam Bajwa) ने खुलासा किया कि वह सारा अली खान (Sara Ali Khan) और अनन्या पांडे (Ananya Panday) से एक चीज चुराना चाहती हैं. अपनी पंजाबी फिल्म 'गोडडे गॉडडे छा' की रिलीज की तैयारी में जुटी एक्ट्रेस इन दिनों फिल्म के प्रमोशन में व्यस्त हैं.
हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान, सोनम ने बताया कि कैसे बॉलीवुड सेलेब्स की सीधी पहुंच फिल्म निर्माताओं तक है. बॉलीवुड बबल के साथ इंटरव्यू में जब सोनम से पूछा गया कि क्या एक चीज है जो वह 'कम उम्र की एक्ट्रेसस जैसे सारा और अननन्या से चुराना चाहेंगी? जिसके जवाब में सोनम ने कहा, 'सोनम ने जवाब दिया कुछ नहीं, लेकिन फिर भी वे करण जौहर के घर जा सकती हैं और उनसे डिस्कस कर सकती है, ऑडिशन के लिए भी जा सकती हैं. अगर मुझे भी ऐसा करने को मिलता तो हां....मैं भी ऐसा करती.'
सिर्फ इतना ही नहीं हाल ही में एक अन्य इंटरव्यू में सोनम ने हिंदी फिल्मों के बारे में बात करते हुए कहा था कि, 'बॉलीवुड द्वारा उनके साथ किए गए व्यवहार से वह कैसे निराश थीं. वह वरुण धवन की 'स्ट्रीट डांसर' 3डी (2020) के गाने 'सिप सिप 2.0' में नजर आने वाली थी. हालांकि, बाद में उनके इस गाने को फिल्म से हटा दिया गया था.
ये भी देखें : Mahek Chahal को हिन्दी न आने पर मिलते है ताने, लोगों ने कहा- तुझे शो कैसे मिला, तुझे हिन्दी भी नहीं आती