Sonam Janhvi Rhea London Pics: इन दिनों कपूर फैमिली के स्टार किड एक साथ खूब मस्ती कर रहे हैं. फिल्म निर्माता रिया कपूर (Rhea Kapoor) लंदन में अपनी बहन सोनम कपूर (Sonam Kapoor) के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड कर रही हैं और दोनों बहनों को ज्वाइन करने उनकी चचेरी बहन और एक्ट्रेस जान्हवी कपूर (Janhvi Kapoor) भी वहां पहुंच गईं. रिया ने इंस्टाग्राम पर अपनी लंदन की जर्नी की तस्वीरों और वीडियो की एक सीरीज शेयर की है.
रिया ने पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, 'शाम 7 बजे स्वीट समर सोलस्टिस'. जान्हवी ने तुरंत इस पर दिल वाले इमोजी के साथ कमेंट किया.
पहली फोटो में सोनम और जान्हवी एक रेस्टोरेंट में बैठी हंसी-मजाक करती नजर आ रही हैं. अगली तस्वीर लंदन की सड़क को दिखाती है, जो खूबसूरत इमारतों से घिरी हुई है. रिया ने सोनम के घर पर डिनर पार्टी की एक तस्वीर भी शेयर की.
बता दें कि सोनम कपूर अपने पति आनंद आहूजा और बेटे वायु के साथ लंदन में रहती हैं. सोनम कपूर ने 2007 में संजय लीला भंसाली की फिल्म 'सांवरिया' से अपने अभिनय करियर की शुरुआत की। उन्होंने 'आयशा' (2010), 'रांझणा' (2013), 'खूबसूरत' (2014), 'नीरजा' (2016), 'वीरे दी वेडिंग' (2018) और 'एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा' (2019) ' जैसी हिट फिल्मों में अभिनय किया.
सोनम अपकमिंग फिल्म 'ब्लाइंड' (Blind) में दिखाई देंगी, जो सोनम के मां बनने के बाद की फिल्म होगी.
ये भी देखें: Ratna And Supriya Pathak: रत्ना और सुप्रिया ने एक्टिंग पर रखी राय, 'बुड्ढी' कहे जाने पर दिया मजेदार जवाब