बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनम कपूर ने अपने फैंस को गुड न्यूज़ दी है. एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर बताया कि वो जल्द ही मां बनने वाली हैं. सोनम कपूर ने बेबी बंप के साथ कुछ तस्वीरें शेयर करते हुए अपनी प्रेग्नेंसी का अनाउंसमेंट कर दिया है जिसके बाद से ही बधाइयों का तांता सा लग गया है. सोनम और आनंद अपने पहले बच्चे का स्वागत करेंगे.
तस्वीरों में सोनम कपूर ब्लैक कलर का टॉप पहनकर सोफा पर लेटी दिख रही हैं और उन्होंने अपना सिर अपने पति आनंद आहूजा की गोद में रखा हुआ है. उन्होंने कुछ और तस्वीरें भी शेयर की हैं जिनमें उनका बेबी बंप साफ दिखाई पड़ रहा है. सोनम कपूर और उनके पति आनंद ने बेबी बंप पर हाथ रखा हुआ है और बहुत खूबसूरत कैप्शन के साथ इसे शेयर किया है.
ये भी देखें - Rani Mukerji एक्ट्रेस नहीं इंटीरियर डिजाइनर बनना चाहती थीं, जानिए एक्ट्रेस से जुड़ी बातेंं
बता दें सोनम कपूर और आनंद आहूजा की शादी 8 मई, साल 2018 में हुई थी. शादी से पहले कई सालों तक एक दूसरे को डेट किया था.