Sonam Kapoor attended King Charles III's Coronation Concert: किंग चार्ल्स की ताजपोशी के दूसरे दिन रविवार रात को विंस्डर कैसिल में कॉन्सर्ट का आयोजन हुआ. जिसमें सोनम कपूर समेत कई हस्तियों ने शिरकत की. सोनम ने वर्चुअली होने वाले कॉमनवेल्थ देशों की परफॉर्मेंस को इंट्रोड्यूस किया. उन्होंने स्टीव विनवुड का भी परिचय कराया, जिन्होंने 70 -पीस ऑर्केस्ट्रा के साथ अपने मशहुर गाने ‘हायर लव'’ के मॉडर्न वर्जन का प्रदर्शन किया.
सोनम ने अपने भाषण की शुरुआत ’नमस्ते’ से की और अपनी स्पीच के दौरान राष्ट्रमंडल की विविधता पर जोर दिया. उन्होंने उस एकता के बारे में भी बात की जो राष्ट्र की विविधता को बांधती है.
सोनम के वीडियो को उनकी मां सुनीता कपूर ने सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए लिखा, ‘सो प्राउड! ऐसा सम्मान.’
सोनम कपूर ने इस प्रोग्राम से अपने लुक को दिखाया और फोटो की एक सीरीज सोशल मीडिया पर शेयर की. एक्ट्रेस ने इस मौके पर खूबसूरत बार्डोट गाउन पहना था जिसे अनामिका खन्ना और एमिलिया विकस्टेड ने डिजाइन किया था.