Sonam Kapoor’s baby shower function: एक्ट्रेस सोनम कपूर (Sonam Kapoor) अपने प्रेग्नेंसी फेज को खूब एंजॉय कर रही हैं. रविवार को उनका गोद भराई का फंक्शन होने वाला था. लेकिन अंतिम वक्त पर इसे कैंसिल कर दिया गया. कहा जा रहा है कि कोविड के बढ़ते मामलों को देखते हुए सोनम के बेबी शावर का फंक्शन कैंसल कर दिया गया है.
हाल ही में कोरियोग्राफर से निर्देशक बनी फराह खान को सोनम के घर के बाहर देखा गया. उन्होंने पैपाराजी को बताया कि कोरोना की वजह से सोनम का बेबी शावर कैंसिल हो गया है. वो सोनम के घर लंच करन पहुंची थी.
गोद भराई का ये फंक्शन 17 जुलाई को मिस इंडिया कविता सिंह के घर बैंडस्टैंड, मुंबई में होने वाला था. पूरा कपूर परिवार सोनम के गोद भराई की मेजबानी करने के लिए काफी एक्साइटेड था. इस फंक्शन की पूरी तैयारी भी हो चुकी थी.
पिछले महीने लंदन में सोनम कपूर की गोद भराई का फंक्शन काफी धूमधाम से हुआ था. सोशल मीडिया पर उनकी गोद भराई की तस्वीरें खूब वायरल हुई थीं. सोनम ने इसी साल मार्च में अपनी प्रेग्नेंसी के बारे में फैंस को सोशल मीडिया के जरिए जानकारी दी थी. सोनम और आनंद आहूजा मई 2018 को शादी के बंधन में बंधे थे.
ये भी देखें : Ranbir Kapoor की फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' का गाना आउट, सोशल मीडिया में हो रहा है वायरल