शानदार एक्टिंग और फैशन सेंस के लिए जानी जाने वाली एक्ट्रेस सोनम कपूर ने कुछ दिनों पहले मां बनी है. एक्ट्रेस ने करवा चौथ के दिन का एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह अपने बेटे को ब्रेस्टफीडिंग कराती नजर आ रही हैं. लोगों ने इस वीडियो को काफी पसंद किया है.
हाल ही में मुंबई स्थित अपने पिता अनिल कपूर के घर पर आयोजित होने वाले करवाचौथ आयोजन का हिस्सा थीं. इस दौरान वह गुलाबी और हरे रंग के लहंगे में नजर आ रही थीं. इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए वीडियो में एक्ट्रेस करवाचौथ से पहले मेकअप कराती नजर आ रही हैं. इस दौरान वह अपने बेटे वायु को ब्रेस्टफीड भी करा रही थीं. वीडियो साझा करते हुए सोनम ने कैप्शन में लिखा- 'अपनी टीम के साथ रील लाइफ में वापसी करना और लोगों से मिलना काफी अच्छा है...अपने होम ग्राउंड पर वापस आने पर अच्छा लग रहा है...लव यू मुंबई'.
सोनम के वीडियो को फैंस बहुत पसंद कर रहे हैं. इस वीडियो पर उनके पति आनंद अहूजा ने भी कमेंट किया है. सोनम और आनंद ने 20 अगस्त को अपने बेटे वायु का दुनिया में स्वागत किया था.
ये भी देखें: Supreme Court ने Ekta Kapoor को वेब सीरीज 'XXX' के लिए लगाई फटकार, कहा- 'आप युवाओं के दिमाग को....