हाल ही में माता-पिता बने सोनम कपूर (Sonam Kapoor) और आनंद आहूजा (Anand Ahuja) अपने पहले बच्चे के जन्म से बेहद खुश नजर आ रहें हैं. वहीं सोनम अपने बेबी बॉय को लेकर हॉस्पिटल से घर आ गई हैं. एक वीडियो में देखा जा सकता हैं की पहले एक्ट्रेस और बच्चे का स्वागत हुआ. बच्चे को आनंद ने अपने गोद में लिया हुआ हैं. इसके बाद के सोनम की मां सुनीता, सोनम को टीका लगाती नजर आई.
इस खास मौके पर आनंद और अनिल ने मिठाई के डब्बे बांटें. अनिल के नाना बनने के ख़ुशी उनके चेहरे पर साफ झलक रहीं थी. हाल ही में अनिल के भाई संजय कपूर ने बच्चे को लेकर कहा था, 'कि हमारे घर में नए मेहमान का आना ख़ुशी की बात हैं. वहीं मेरे बड़े भाई के नाना बन जाने से मुझे बहुत ख़ुशी हुई. उन्हें नानाजी कहने में मज़ा आता हैं'.
20 अगस्त को सोनम ने अपने बच्चे को जन्म दिया था जिसके बाद से उन्हें सोशल मीडिया पर ढेरों शुभकामनाएं आनी शुरू हो गई थी. इससे पहले सोनम की छोटी बहन रिया कपूर ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल से बच्चे की एक तस्वीर शेयर की थी लेकिन उसमें बच्चे का चेहरा रिवील नहीं किया था. उस मोमेंट के दौरान रिया काफी इमोशनल हो गई थी.
ये भी देखें : Gauahar Khan ने दी ट्रोलर्स को सलाह, कहा आज कल लोग कुछ ज्यादा ही सेंसटिव हो गए हैं