बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनम कपूर (Sonam Kapoor) इन दिनों काफी सुर्खियों में बनी हुई हैं. एक्ट्रेस ने 20 अगस्त को बेबी ब्वॉय को जन्म दिया. एक महीने पूरा होने पर सोनम ने बेटे के नाम करण का एक समारोह रखा, जिसका नाम 'मीट द बेबी' था. इस समारेह में एक्ट्रेस ने बेटे के नाम बताया हैं.
सोनम ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपने पति आनंद अहूजा और बेटे संग एक तस्वीर शेयर की हैं. साथ ही एक्ट्रेस ने पोस्ट के कैप्शन में बेटे का नाम वायु बताया.
फोटो में तीनों येलो कलर के ड्रेस में काफी क्यूट दिख रहे हैं. एक्ट्रेस की पोस्ट पर फैंस खूब कमेंट कर बधाई दे रहे हैं.
सोनम ने बेटे का वन मंथ बर्थडे भी सेलिब्रेट किया, जिसकी फोटो एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर की. फोटो में एक केक नजर आ रहा हैं . इस शानदार केक पर एक बच्चे की तस्वीर बनी हुई है जिस पर 30 डेस ऑफ वन मंथ लिखा हैं.
ये भी देखें: Gauri Khan के मन्नत में धूमधाम से मनेगी दिवाली, खास परिवार और दोस्तों को करेंगी इनवाइट