शादी की सालगिरह पर पति Anand Ahuja संग रोमांटिक हुईं Sonam Kapoor, तस्वीरों में नन्हा वायु भी आया नजर

Updated : May 08, 2024 12:21
|
Editorji News Desk

एक्ट्रेस सोनम कपूर और उनके बिजनेसमैन पति आनंद आहूजा इंडस्ट्री के सबसे क्यूट कपल में से एक हैं. कपल आज अपनी छठी मैरिज एनिवर्सरी मना रहा है. इस खास मौके पर सोनम अपने प्यारे पति आनंद संग रोमांटिक होती नजर आई, जहां से कुछ दिल को छू लेने वाली तस्वीरें एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की है. तस्वीर में उनका नन्हा बेटा वायु भी नजर आ रहा है. कपल की ये तस्वीरें अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है, जिसपर उनके फैंस खूब प्यार लुटा रहे हैं. 

 पहली तस्वीर में सोनम और आनंद अपने बच्चे वायु को प्यार से देख रहे थे. तीनों को एक सड़क पर हाथ में हाथ डाले चलते देखा गया. एक्ट्रेस ने कुछ रोमांटिक तस्वीरें भी शेयर की, जिसमें  वे एक-दूसरे को किस करते और बाहों में  लिपटे नजर आएं.

इन तस्वीरों को शेयर करते हुए सोनम ने बहुत ही प्यारा नोट भी लिखा. उन्होंने लिखा- 'मेरे जीवन के प्यार के लिए. मेरा सब कुछ, सालगिरह मुबारक. आपका बिना शर्त प्यार और समर्थन मेरा सहारा और सुरक्षित स्थान है. तुमसे शादी करना मेरे जीवन का सबसे अच्छा फैसला था. हम स्वर्ग में रहते हैं. मैं तुम्हें जितना दिखा सकती हूं उससे कहीं अधिक प्यार करती हूं.'

सोनम के पोस्ट पर उनके पति आनंद ने भी रिएक्ट किया है. उन्होंने लिखा- 'सोना! यह फोटो चयन मेरा सबसे अनुकूल नहीं है!… तुमसे प्यार है.' सोनम की मां सुनीता कपूर ने भी कपल को विश किया है. इनके अलावा एक्ट्रेस नेहा धूपिया, बिपाशा बसु और दीया मिर्जा ने उन्हें शुभकामनाएं दीं है. 

सोनम कपूर और आनंद आहूजा ने 8 मई 2018 को शादी की थी. इसके बाद 2022 में उन्होंने अपने पहले बच्चे वायु का स्वागत किया. शादी काफी धूमधाम से हुई थी. अपनी शादी में सोनम ने टिपिकल पंजाबी ब्राइड का गेटअप कैरी किया था. वहीं दूल्हे बने आनंद किसी राजकुमार से कम नहीं लग रहे थे. 

सोनम ने बताया था कि मेरे दोस्त मुझे आनंद के बेस्ट फ्रेंड के साथ जोड़ना चाहते थे. तभी मेरी और आनंद मुलाकात हुई. पहली बार मैं आनंद से तब मिली, जब 'प्रेम रतन धन पायो' का प्रमोशन कर रही थी, तब मैं किसी को डेट नहीं करना चाहती. मैं शादी पर विश्वास नहीं करती थी. 

ये भी देखिए: Met Gala 2024 में Nitanshi Goel उर्फ़ फूल का डेब्यू? लाल साड़ी, कंधे पर महरून शॉल लिए एक्ट्रेस ने दिया पोज़

Sonam Kapoor

Recommended For You

editorji | मनोरंजन

Alpha: यशराज फिल्म्स ने आलिया भट्ट का स्पाई यूनिवर्स 'अल्फा' में किया स्वागत, देखिए धमाकेदार Video

editorji | मनोरंजन

Justin Bieber का मुंबई में हुआ जोरदार स्वागत, अनंत-राधिका के संगीत में परफॉर्म करेंगे सिंगर

editorji | मनोरंजन

Salman Khan ने कैटरीना के पति विक्की कौशल पर लुटाया प्यार, डांस की तारीफ कर लिखी ये बात

editorji | मनोरंजन

राजकुमार राव '12th Fail' एक्टर मेधा शंकर संग स्क्रिन करेंगे शेयर, एक्शन थ्रिलर 'मालिक' में आएंगे नजर

editorji | मनोरंजन

Virat Kohli मुंबई में जीत का जश्न मनाने के बाद लंदन हुए रवाना, अनुष्का शर्मा और बच्चों से मिलने को बेताब