बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनम कपूर (Sonam Kapoor) को ब्रिटेन के पीएम ऋषि सुनक (Rishi Sunak) ने यूके-इंडिया वीक 2023 में अपने रिसेप्शन के लिए आमंत्रित किया है. रिसेप्शन का आयोजन ऋषि ने 10 डाउनिंग में अपने आधिकारिक निवास और कार्यालय में किया है. यह इंडिया ग्लोबल फोरम के प्रमुख कार्यक्रम, यूके-इंडिया वीक का एक हिस्सा है, जो 26 जून से 30 जून तक लंदन में आयोजित किया जा रहा है. सोनम कपूर यूके-इंडिया वीक 2023 में शिरकत करती नजर आएंगी. सोनम 28 जून को रिसेप्शन में शामिल होंगी.
बता दें कि यूके-इंडिया वीक 2023 आईजीएफ के प्रमुख कार्यक्रम है, एक सप्ताह तक चलने वाले इस कार्यक्रम में राजनीति, व्यापार, व्यवसाय सहित महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की जाती है, जिसमें दोनों देशों के बीच दीर्घकालिक साझेदारी को सम्मानित और मजबूत करने का प्रयास किया जाता है. सोनम की इस उपलब्धि को देखते हुए उनके फैंस भी काफी उत्साहित हो गए है. सोशल मीडिया पर यूजर्स एक्ट्रेस को इस आमंत्रण के लिए बधाई भी दे रहे हैं.
बात वर्कफ्रंट की करें तो सोनम कपूर जल्द ही अपनी अपकमिंग फिल्म 'ब्लाइंड' में नजर आएंगी. फिल्म सीधे JioCinema पर ओटीटी रिलीज होगी. शोमा मखीजा द्वारा निर्देशित इस फिल्म में पूरब कोहली, विनय पाठक और लिलेट दुबे भी हैं. इसका प्रीमियर 7 जुलाई 2023 को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर होगा.
ये भी देखिए: Amitabh Bachchan ने सिग्नल पर गुलाब बेच रही बच्ची की ऐसे की मदद, महानायक का इस अंदाज ने जीता लोगों का दिल