किसी के लिए साल 2023 शानदार रहा तो किसी के लिए मुश्किलों भरा. अनिल कपूर की बेटी सोनम कपूर (Sonam Kapoor) ने शेयर किया कि उनके लिए साल 2023 ज्यादा खास नहीं रहा. दरअसल, सोनम के पति आनंद आहूजा को एक गंभीर बीमारी ने जकड़ लिया था. बड़ी समस्या तब आई जब डॉक्टर्स बीमारी जान नही पा रहे थे.सोनम ने लंबा से पोस्ट में अपनी अपनी मुश्किले बयां की.
सोनम कपूर ने नए साल पर एक वीडियो शेयर करते हुए बताया कि उनका साल 2023 कैसा रहा. सोनम ने लिखा कि मेरे पति को गंभीर हुई थी जिसका डॉक्टर्स भी पता नही लगा पा रहे थे, हालांकि बाद में बीमारी पता चली और अब वे ठीक हैं. तीन महीने नर्क की तरह थे, भगवान और डॉक्टर सरीन का धन्यवाद.
सोनम ने लिखा, 'नई शुरुआत करना और हसबैंड को काम में सपोर्ट करते हुए एक बार फिर अपना काम शुरू करना. परिवार और कमाल के दोस्तों के साथ कीमती वक्त बिताने के साथ ही ये साल सबसे मुश्किल, शानदार, खुश और समृद्ध रहा है.'
सोनम ने आगे लिखा कि ,'मैं उम्मीद करती हूं यह साल भी ग्रोथ, उतार चढ़ाव के साथ नए पाठ पढ़ाएगा. साथ ही यह उम्मीद करती हूं कि दुनिया यह समझेगी कि युद्ध से कुछ भी हासिल नहीं होता. मैंन उन सभी परिवारों को लिए प्रार्थना करती हूं, जिन्होंने एक गलत युद्ध के कारण अपनी जान गंवाई.'
ये भी देखें: Anjali Patil: ऑनलाइन फ्रॉड का शिकार हुईं एक्ट्रेस अंजली पाटिल, पकड़े जाने के डर से दी लाखों की रिश्वत