सोनम कपूर (Sonam Kapoor) इन दिनों अपने बेटे की देखरेख में व्यस्त हैं. सोनम ने 20 अगस्त को बेटे वायु ( Vayu ) को जन्म दिया. अब एक्ट्रेस सोनम ने अपने लाडले के लिए बहुत सुंदर-सी नर्सरी बनवाई है, जिसकी झलक एक्ट्रेस ने फैंस के साथ शेयर की है.
सोनम ने इंस्टाग्राम पर फोटो पोस्ट करते हुए नर्सरी बनाने में मदद करने वाले लोगों को शुक्रिया कहा है. फोटो के साथ सोनम ने लंबा-चौड़ा पोस्ट डाला है, जिसमें लिखा है कि इस प्यारी-सी नर्सरी से उन्हें और मम्मी सुनीता कपूर को काफी मदद मिलेगी. सोनम के बेटे वायु का रूम काफी पीसफुल वाइब्स दे रहा है, जहां किसी को भी सुकून मिल सकता है. सोनम ने रूम को 'वंडर एंड ब्यूटी' कहा है.
बच्चे की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए रूम को डिजाइन किया गया है. रूम में खूबसूरत पेंटिंग लगी हुई है और काफी स्टोरेज स्पेस है. नेचुरल लाइट और फ्रेश एयर वाला रूम बनाया गया है. वायु का रूम इतना प्यारा है कि लोग, सोनम की पोस्ट पर तारीफ करते नहीं थक रहे हैं.
ये भी देखें: Amitabh Bachchan के 'Yaarana' के निर्देशक Rakesh Kumar का निधन, कैंसर से थे पीड़ित