2022 में अपने बेटे वायु का स्वागत करने वाली एक्ट्रेस सोनम कपूरने कामकाजी मांओं के बारे में बात की. इंडिया टुडे से बात करते हुए सोनम ने कहा कि कामकाजी मांओ के बारे में लोग सोचते है कि उनको बच्चों की परवाह नहीं. सोनम ने ये भी कहा कि कोई भी महिला मदरहुड के लिए तैयार नहीं हो सकती है.
सोनम ने कहा कि कामकाजी माएं अपने बच्चों की इतनी परवाह करती हैं कि हमारा काम करने का मन करें और सोनम ने यह भी शेयर किया कि मदरहुड ने उनके अंदर पॉजिटिव बदलाव किए हैं क्योंकि मदरहुड ने उन्हें शारीरिक और मानसिक बदलावों के बीच खुद को स्वीकार करने के लिए मजबूर किया है.
सोनम कपूर से पूछा गया कि क्या मॉम गिल्ट एक असली चीज होती है. और क्या आप खुद को मदरहुड के लिए सही में तैयार कर सकते हैं. इसके जवाब में एक्ट्रेस ने कहा, 'कोई भी मदरहुड के लिए तैयार नहीं हो सकता. आप भले ही घर में रहने वाली मां हों या फिर कामकाजी मां. हर कोई मॉम गिल्ट से गुजरता है. भले ही आप घर में कपड़े धो रहे हों, किचन में काम कर रहे हों या फिर किसी के साथ इंटरव्यू कर रहे हों, वो गिल्ट हमेशा आपके अंदर रहता है.'
ये भी देखें: Ranveer Singh के डीपफेक वीडियो मामले में पुलिस ने लिया एक्शन, एक यूजर के खिलाफ की FIR