बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनम कपूर(Sonam kapoor) और आनंद आहूजा( Anand Ahuja) के घर में शनिवार को खुशियां आईं जब एक्ट्रेस ने एक क्यूट से बेटे को जन्म दिया. इसके बाद एक फैशन मैगजीन ने सोनम कपूर के मैटर्निटी फोटोशूट की फोटो मैगजीन के कवर पेज के साथ इंस्टाग्राम पर शेयर कर दीं. इस पोस्ट को सोनम ने अपने इंस्टाग्राम आईडी से पोस्ट किया है.
तस्वीर में सोनम कपूर अनबटन शर्ट पहने नजर आ रही हैं. फोटो में एक्ट्रेस का बेबी बंप साफ नजर आ रहा है और वह कैमरे की तरफ देखकर मुस्कुराती नजर आ रही हैं.
सोनम कपूर ने पोस्ट में लिखा, 'प्राथमिकताएं बदल जाती हैं और मुझे लगता है कि बच्चा मेरी प्राथमिकता बन जाएगा. इस मामले का सच ये है कि उन्होंने इस दुनिया में आना नहीं चुना था. आपने उन्हें यहां लाने का फैसला किया, तो इस तरह ये बहुत ही 'सेलफिश फैसला है''.
डिलीवरी से कुछ ही वक्त पहले सोनम लंदन से भारत आ गई थीं. एक्ट्रेस अंतिम बार निर्देशक अभिषेक शर्मा की फिल्म 'द जोया फैक्टर' नजर आई थी.
ये भी देखिए: Kareena kapoor ने शुरू की अपने पहले प्रोडक्शन फिल्म की तैयारी?