सोनम कपूर (Sonam Kapoor) इन दिनों अपने पति आनंद आहूजा (Anand Ahuja) के साथ ऑस्ट्रिया में छुट्टियां मना रहीं है. एक्ट्रेस ने अपने वेकेशन के एक ख़ास लम्हें को अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर किया है. इस पोस्ट के साथ सोनम ने बहुत ही प्यारा सा नोट लिखा, 'मेरे एंजेल पति के साथ मॉर्निंग वॉक.'
सोनम ने आगे लिखा- 'पिछले कुछ महीनों में मैं वास्तव में तारीफ करने और समझने में सक्षम रही हूं कि मुझे एक बेहतरीन साथी और पति मिला है, थैंक्स आनंद अपनी जरूरतों से पहले मेरी जरूरतों का ख्याल रखने के लिए मुझे पता था एक दिन आप एक अच्छे पिता बनेंगे लेकिन आप अब यह समझ गए है कि एक अच्छे पिता बनने से पहले अच्छा पति बनना पड़ता है'.
ये भी देखें : Akshay Kumar का मराठी डेब्यू, महेश मांजरेकर की फिल्म में निभाएंगे Shivaji Maharaj का रोल
हाल ही में कपल का एक बेटा हुआ है जिसका नाम वायु रखा है. वायु की डिलीवरी के बाद से सोनम मुंबई में रह रहीं थी. ऑस्ट्रिया के लिए रवाना होने से पहले कपल ने एक दिवाली पार्टी भी थी. वर्क फ्रंट की बात करें तो सोनम अपनी अपकमिंग फिल्म 'ब्लाइंड' में नजर आएंगी.