एक्ट्रेस सोनम कपूर (Sonam Kapoor)इन दिनों अपने बेटे वायु और पति आनंद आहूजा के साथ लंदन में वक्त बिता रही हैं. हाल ही में एक्ट्रेस ने अपनी फैमिली फोटोज की एक सीरीज इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की है. इन तस्वीरों में सोनम अपने पति आनंद आहूजा (Anand Ahuja) और बेटे वायु कपूर आहूजा (Vaayu Kapoor Ahuja) के साथ नजर आ रही हैं.
शेयर की गई तस्वीरों में पूरा परिवार लंदन के खूबसूरत मौसम का मजा ले रहे हैं. एक्ट्रेस की इन तस्वीरों पर फैंस से लेकर सेलेब्स तक खूब लाइक और कमेंट कर रहे हैं. फैमिली के अलावा इन तस्वीरों में सोनम ने लंदन में बसंत के मौसम की भी झलक दिखाई है. जिसमें हर तरफ फूल बिखरे नजर आ रहे हैं.
वर्कफ्रंट की बात करें तो अगली बार वो फिल्म 'ब्लाइंड' (Blind) में नजर आएंगी. डायरेक्टर शोम मखीजा की इस फिल्म में सोनम के अलावा पूरब कोहली, विनय पाठक और लिलेट दुबे भी अहम भूमिकाओं में हैं.
ये भी देखें : Aishwarya Rajinikanth के घर से नौकरानी और ड्राइवर ने उड़ाए थे गहने, पुलिस ने किया गिरफ्तार