Sonam Kapoor shares pictures from son Vayu's 1st birthday celebration: सोनम कपूर और आनंद आहूजा का बेटा वायु 20 अगस्त को एक साल का हो गया. बर्थडे के एक दिन बाद, सोनम ने दिल्ली में अपने घर पर बेटे के पहले बर्थडे सेलिब्रेशन की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं.
सोनम ने अपने बेटे का जन्मदिन के मौके पर घर में एक खास पूजा रखी. इसी के साथ उन्होंने फैमिली लंच भी किया. सोनम के माता-पिता अनिल कपूर और सुनीता भी आनंद आहूजा के परिवार के सदस्यों के साथ जश्न में शामिल हुए.
तस्वीरें शेयर करते हुए सोनम ने लिखा- 'हमारा वायु कल 1 साल का हो गया. हमने परिवार के साथ एक प्यारी पूजा और दोपहर का लंच किया. हमें आशीर्वाद देने के लिए ब्रह्मांड को बहुत-बहुत धन्यवाद. #everydayphenomenal #vayusparents. विशेष धन्यवाद @ranipinklove एक सुंदर थीम वाली पूजा और दोपहर का भोजन बनाने के लिए .. लव यू.
वर्कफ्रंट की बात करें तो एक्ट्रेस की फिल्म ब्लाइंड जिओ सिनेमा पर रिलीज हुई है. इस फिल्म में सोनम पुलिस ऑफिसर के रोल में नजर आई है, जो देख नहीं सकती. फिल्म ब्लाइंड 2011 में आई कोरियन फिल्म ब्लाइंड पर बेस्ड है. इसके अलावा एक्ट्रेस 'वीरे दी वेडिंग 2' में नजर आएंगी.
ये भी देखें : 'Made In Heaven 2' का 4 एपिसोड Salman Khan और Katrina Kaif की जिंदगी पर आधारित है? मेकर्स ने दिया जवाब