एक्ट्रेस सोनम कपूर (Sonam Kapoor) इन दिनों अपने पति आनंद आहूजा के साथ पेरेंट्सहुड एंजॉय कर रही हैं. हाल ही में एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है. जिसमें सोनम ने अपने तीन महीने के बेटे वायु की पहली झलक दिखाई है.
सोनम ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें सोनम और आनंद कार में ट्रैवल करते नजर आ रहे हैं. गाड़ी में उनका बेटा भी है, हालांकि यहां वायु की झलक नहीं दिख रही. वीडियो में कपल बेटे को टहलाते नज़र आए. फिर सोनम वायु को गोद में लेकर प्यार करती दिखीं. पूरे वीडियो में फैंस को वायु का चेहरा साफ तौर पर नहीं दिखा.
इस वीडियो पर फैंस के साथ-साथ सेलिब्रिटीज़ भी प्यार बरसा रहे हैं. अथिया शेट्टी और भूमि पेडनेकर ने दिल की इमोजी शेयर की है. इसके अलावा आनंद आहूजा ने इस पोस्ट पर लिखा है, 'पूरी दुनिया में अपनी दुनिया के साथ.'
बता दें कि साल 2018 में सोनम और आनंद आहूजा ने एक दूसरे से शादी की थी. उससे पहले सोनम और आनंद ने एक दूसरे को काफी वक्त तक डेट किया था. 3 महीने पहले यानी 20 अगस्त 2022 को सोनम ने बेटे वायु को जन्म दिया.
ये भी देखें: Formula 1 रेस के दौरान Ranveer Singh से पत्रकार ने पूछा सवाल, तो एक्टर ने दिया दिल जीतने वाला जवाब