Sonam Kapoor On Trolling: हाल ही में एक्ट्रेस सोनम कपूर (Sonam Kapoor) मां बनी हैं. मां बनने से पहले सोनम कपूर ने अपनी प्रेग्नेंसी के दौरान कई फोटोशूट कराए थे और इनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर भी की थीं. सोनम के इन फोटोशूट्स की लोगों ने सोशल मीडिया पर काफी आलोचना की थी.
हाल ही में वोग (Vogue) को दिए एक इंटरव्यू में सोनम ने अपने मैटरनिटी फोटोशूट के ट्रोल होने पर बात की, 'एक्ट्रेस ने कहा कि 'जिन चीजों को मैं देखकर बड़ी हुई हूं मुझे उन चीजों पर रिएक्ट करने की जरूरत नहीं हैं. मैं एक प्रिविलेज्ड फैमिली से आती हूं इसलिए मेरे पास शिकायत करने के लिए कुछ नहीं हैं. अगर कोई मुझे ट्रोल कर रहा हैं तो वो मेरे किसी काम का नहीं हैं'.
एक्ट्रेस ने आगे कहा कि, 'अगर मैं बॉडी चेंजेस और मां बनने के पल को सेलिब्रेट करती हूं तो इसमें आश्चर्य की बात नहीं होनी चाहिए. मैं हमेशा से ही डार्क सर्कल, पीसीओएस, वजन बढ़ने और स्ट्रेच मार्क्स से मुद्दों पर सार्वजनिक रूप से चर्चा करने वाली व्यक्ति रही हूं'.
सोनम ने 20 अगस्त को बेबी ब्यॉय को जन्म दिया था. एक्ट्रेस और उनके पति आनंद आहूजा को बॉलीवुड के सेलेब्स से लेकर उनके सभी फैंस ने बधाइयां दी थी.
यह भी देखें : Phone Bhoot: Katrina Kaif का अपने को-स्टार्स के साथ दिखा बिंदास अंदाज, एक्ट्रेस ने शेयर की पोस्ट