टीवी एक्ट्रेस सोनारिका भदौरिया (Sonarika Bhadoria) ने अपने लॉन्ग टाइम ब्वॉयफ्रेंड विकास पाराशर (Vikas Parashar) से राजस्थान के रणथंभौर में शादी अंदाज में शादी रचाई. कपल के वरमाला पहनाने का वीडियो सामने आया है, जिसपर फैंस खूब प्यार लुटा रहे हैं.
टीवी सीरियल 'देवों के देव महादेव' (Deon ke Dev Mahadev) में पार्वती (Parvati) के रोल में फेमस हुईं सोनारिका दुल्हन के लुक में बेहद सुंदर लग रही थी. 18 फरवरी को शाही किले में हुए सोनारिका के वरमाला का वीडियो अब सोशल मीडिया पर धूम मचा रहा है.
वीडियो में सोनारिका रेड कलर के लंहगे में गजब ढा रही थी, वहीं क्रीम कलर की शेरवानी में विकास डैशिंग दूल्हा लग रहे थे. सोनारिका ने विकास के सामने लंबे घूंघट के साथ एंट्री की, जिसको विकास ने उठाया फिर दोनों मुस्कुराते हुए एक दूसरे को वरमाला पहनाई. फिर दोनों ने एक-दूसरे का हाथ थाम लिया.
ये भी देखें: Varun Dhawan और Natasha Dalal प्रेग्नेंसी अनाउंसमेंट के बाद पहली बार सार्वजनिक रूप से नजर आए साथ