अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) की फिल्म 'पुष्पा' ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाया हुआ है. अलग-अलग भाषाओं में रिलीज हुई इस फिल्म का जबरदस्त क्रेज देखा जा रहा है. साथ ही इसके गाने टॉप ट्रेंड में रहते है.
वही रिपोर्ट्स के अनुसार फिल्म के गानों ने YouTube पर कुल 1 बिलियन से अधिक व्यूज को पार कर लिया है.
पुष्पा के गानें O Antava, श्रीवल्ली, सामी सामी के साथ सभी गानों ने तहलका मचाया हुआ है. हर गानें के डांस सेटप्स का फैंस से लेकर सेलेब्स के बीच जबरदस्त क्रेज देखने को मिला है.
ये भी देखें | 'Gehraiyaan' का पहला सॉन्ग 'Doobey' हुआ रिलीज, दिखी Deepika -Siddhant की रोमांटिक केमिस्ट्री
फिल्म में अल्लू अर्जुन की मेगा स्टार पावर, उनके दमदार डायलॉग और डांस मूव्स की वजह से, ऑडियंस के बीच उनकी लोकप्रियता ने आसमान छू लिया है.
बता दें तेलुगु में बनी इस फिल्म को मलयालम, तमिल, कन्नड़ और हिंदी भाषाओं में रिलीज किया गया था. फिल्म की अपार सफलता और अल्लू अर्जुन की लोकप्रियता की वजह से अब यह हिंदी भाषी राज्यों में भी प्रवेश कर गया है. फिल्म पुष्पा को हिंदी में Amazon Prime वीडियो पर देखा जा सकता है.
ये भी देखें | Kili Paul ने Pushpa के ‘फ्लावर समझे क्या’ डायलॉग पर बनाया वीडियो, सोशल मीडिया पर हुआ वायरल