Soni Razdan speaks to paps about new mom Alia Bhatt: सूरज बड़जात्या (Sooraj Barjatya) की फिल्म 'ऊंचाई' की रिलीज से पहले गुरुवार रात को स्पेशल स्क्रीनिंग हुई. जिसमें सोनी राजदान (Soni Razdan) ने भी शिरकत की. इस दौरान सोनी ने पहली बार सार्वजनिक तौर पर आलिया भट्ट और नातिन के बारे में बात की. पैपाराजी के साथ बात करते हुए सोनी ने कहा कि आलिया की बेटी 'कुदरत का दान है.'
उन्होंने कहा कि वो काफी खुश और ऊपर वाले की शुक्रगुजार हैं कि सब कुछ ठीक ठाक हुआ. इतना ही नहीं उन्होंने ये भी बताया कि मां और बेटी दोनों ठीक हैं.
जब उनसे पूछा कि क्या वो आलिया को टिप्स दे रही हैं. इसके जवाब में उन्होंने कहा कि 'हां बहुत सारे टिप्स देते रहते हैं. एक मा हूं में, टिप्स कैसे नहीं दूंगी, बहुत सारी टिप्स दी हैं. एक्ट्रेस ने आगे अपनी बेटी के बारे में बात करते हुए कहा, 'बेशक, वह (आलिया) एक मां हैं, उन्हें अपने लिए बहुत सी चीजें सर्च करनी होंगी, जो वह करेंगी.'
न्यूली पेरेंट्स बने आलिया भट्ट और रणबीर कपूर अपनी बेटी के साथ मुंबई में अपने घर वापस आ गए हैं. गुरुवार सुबह उन्हें मुंबई के HN रिलायंस फाउंडेशन अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है. हॉस्पिटल से बाहर निकलते हुए अपनी बेटी को हाथों में थामे रणबीर काफी खुश नजर आए.
ये भी देखें : Vijay Deverakonda पीठ की चोट से 8 महीने बाद हुए ठीक, फैंस को दी जानकारी