Ranbir Kapoor And Alia Bhatt Wedding Anniversary: पावरकपल रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और आलिया भट्ट (Alia Bhatt) अपनी शादी की पहली सालगिरह मना रहे हैं. दोनों बीते साल आज ही के दिन यानी 14 अप्रैल को शादी के बंधन में बंधे थे.
इस खास मौके पर आलिया की मां सोनी राजदान ने उनकी शादी की कुछ अनसीन फोटो शेयर कर एक दिल को छू लेने वाला कैप्शन भी लिखा. अपनी पोस्ट में सोनी राजदान ने लिखा- 'पिछले साल इस दिन मेरे प्यारे बच्चों ने हर तरह के समय में एक-दूसरे के साथ रहने का वादा किया था. आप दोनों को सालगिरह की बधाई हो.आपकी जिंदगी का आगे का सफर भी सुहाना हो.'
उनके अलावा नीतू कपूर ने भी दोनों को विश करते हुए इंस्टा स्टोरी पोस्ट की है. इसके अलावा रणबीर कपूर की बहन रिद्धिमा कपूर ने भी इंस्टा स्टोरी पर दोनों की फोटो शेयर कर लिखा- 'राहा के मम्मी-पापा को शादी की पहली सालगिरह मुबारक हो.'
अपने मुंबई के घर वास्तु में एक प्राइवेट वेडिंग की थी. जहां महज कुछ ही लोगों को बुलाया गया था. शादी के एक महीने बाद ही आलिया और रणबीर ने अपने माता-पिता बनने की खबर शेयर की थी. अब एक एक बेटी के पैरेंट्स हैं.
ये भी देखें : Salman Khan ने जब Shehnaaz Gill को ऑफर की फिल्म 'KKBKKJ', एक्ट्रेस ने ब्लॉक कर दिया था 'भाईजान’ का नंंबर