Sonnalli Seygall-Ashesh wedding reception: 'प्यार का पंचनामा' फेम एक्ट्रेस सोनाली सहगल ने 7 जून को मुंबई में अपने परिवार और करीबी दोस्तों की मौजूदगी में अपने लॉन्गटाइम बॉयफ्रेंड आशीष सजनानी से शादी की. शादी के एक दिन बाद, कपल ने इंडस्ट्री के दोस्तों और सहयोगियों के लिए एक शानदार रिसेप्शन पार्टी का आयोजन किया.
राजकुमार राव और उनकी पत्नी पत्रलेखा (Rajkummar Rao and his wife Patralekhaa), नुसरत भरूचा, वरुण शर्मा, आदित्य सील और अनुष्का रंजन, रवि दुबे समेत कई स्टार्स ने पार्टी में शिरकत की.
न्यूली मैरिड कपल ने वेन्यू में एंट्री करने से पहले एक साथ पोज दिए और बाहर खड़े पैपराजी से बातचीत की. सोनाली एक बार फिर अपने डॉग से साथ पहुंची, जिससे फोटोग्राफर्स और मेहमान हैरान रह गए.
सिल्वर थ्रेड वर्क वाले लहंगे में एक्ट्रेस बेहद खूबसूरत लग रही थीं, तो वहीं हसबैंड आशीष ब्लैक शेरवानी में डैशिंग लुक में दिखे.
सोनाली सहगल ने 2011 में ब्लॉकबस्टर 'प्यार का पंचनामा' से बॉलीवुड में कदम रखा. बाद में उन्होंने 'प्यार का पंचनामा 2', 'सोनू के टीटू की स्वीटी', 'वेडिंग पुलाव', 'जय मम्मी दी' और कई अन्य फिल्मों में महत्वपूर्ण भूमिकाएँ निभाईं. सोनाली सहगल के पति आशीष सजनानी पेशे से होटल व्यवसायी हैं.
ये भी देखें : Oh My God 2: Akshay Kumar और Yami Gautam स्टारर OMG 2 इस दिन सिनेमाघरों में देगी दस्तक