बॉलीवुड सिंगर सोनू निगम (Sonu Nigam) और टी-सीरीज़ के हेड भूषण कुमार (Bhushan Kumar) के बीच 3 साल की लंबी लड़ाई खत्म हो गई है. दोनों ने जल्द ही 'अच्छा सिला दिया' नए एल्बम 'बिटर बेट्रेयल्स' में साथ काम करने की घोषणा कर दी है. ये गाना 29 सितंबर को रिलीज की जाएगी. यह ट्रैक टी-सीरीज़ के यूट्यूब चैनल पर आएगा.
अपने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर करते हुए सोनू ने कहा कि, 'मैं और मेरे भाई भूषण कुमार एक क्लासिक गाना वापस ला रहे हैं जो हमेशा हमारे दिलों के करीब रहा है.'
सोनू निगम ने गाने को लेकर कहा कि मेरे करियर की शुरुआत 'अच्छा सिला दिया' गाने से हुई थी और इसे बहुत प्यार मिला था, हम इस ट्रैक के जादू को वापस लाना चाहता था. अब इसे 'बिटर बेट्रेयल्स' के रूप में प्रस्तुत कर रहे हैं. मुझे उम्मीद है कि दर्शक इसे ओरिजिनल से अधिक प्यार देंगे.'
वहीं भूषण कुमार ने कहा कि, 'हम यह घोषणा करते हुए उत्साहित हैं कि हम अपनी नई संपत्ति, टी-सीरीज़ सोलोज़ का सफर अब शुरू कर रहे हैं , जिसमें कोई और नहीं बल्कि सोनू निगम होंगे. यह मेरे सबसे पसंदीदा गानों में से एक है, जिस पर हमने सालों पहले साथ मिलकर काम किया था और अब हम इसे 29 सितंबर को वापस ला रहे हैं.'
ये भी देखिए: Akshay Kumar और Twinkle Khanna ने ब्रिटेन के पीएम Rishi Sunak से की मुलाकात, बोली- 'दामाद से मिलना...'