बीते सोमवार रात फेमस सिंगर सोनू निगम (Sonu Nigam) के मुंबई में कॉन्सर्ट के दौरान हुई धक्का-मुक्की में उनके एक सहयोगी घायल हो गए थे. इस मामले में उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) गुट के शिवसेना विधायक के बेटे स्वप्निल फटरपेकर के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है.
लेकिन अब स्वप्निल की बहन सुप्रदा फटरपेकर का बयान सामने आया है. सुप्रदा ने एनआई के साथ बीतचीत में कहा, 'मेरा भाई सोनू निगम के साथ एक सेल्फी क्लिक करना चाहता था, और जब वो सेल्फी ले रहा था तो उसका और सोनू निगम के बॉडीगार्ड्स के बीच साथ विवाद हो गया था. यह बस एक फैन मोमेंट था जो गलत हो गया, हमने बाद में सोनू निगम से भी माफ़ी मांगी है.'
सुप्रदा ने आगे कहा, 'कहासुनी के दौरान एक शख्स मंच से गिर गया। हम उन्हें अस्पताल ले गए और उसके बाद सोनू निगम पुलिस के पास गए. लेकिन इसमें राजनीतिकरण के लिए कुछ भी नहीं है, यह अज़ान या लाउडस्पीकर के मुद्दे से संबंधित नहीं था. मेरा भाई पुलिस के साथ पूरी तरह से सहयोग करेगा.'
ये भी देखें : 'The Kashmir Files' ने जीता बेस्ट फिल्म का दादासाहेब फाल्के अवॉर्ड, Anupam Kher बने मोस्ट वर्सटाइल एक्टर
हालांकि मुंबई की चेंबूर पुलिस ने शिवसेना विधायक प्रकाश फतेरपेकर के बेटे स्वप्निल के खिलाफ मामला दर्ज किया है. चेंबूर पुलिस उन्हें पूछताछ के लिए बुलाएगी. स्वप्निल पर सोनू निगम और उनके दोस्तों के साथ मारपीट करने का आरोप है.