फेमस सिंगर सोनू निगम (Sonu Nigam) के मुंबई में कॉन्सर्ट के दौरान हुई धक्का-मुक्की में एक सहयोगी घायल हो गया. मामला सोमवार रात का है. इस मामले में उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) गुट के शिवसेना विधायक के बेटे के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है. अब सोनू को मुंबई के एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया है.
एयरपोर्ट पर पैपराजी ने सोनू को देखते ही कहा, 'आप ठीक तो है? तो सिंगर ने जवाब दिया, 'ऑल ओके'. वहीं पैपराजी ने कहा सर आप अपना ध्यान रखिए तो सोनू ने पैपराजी को प्यार भरा थैंकू बोला.
बता दें कि सोनू निगम की टीम के द्वारा बताया गया कि जब सोनू निगम परफॉर्म कर रहे थे, तो उद्धव गुट के शिवसेना विधायक प्रकाश फातेरपेकर के बेटे स्वप्निल सोनू के मैनेजर सायरा के साथ बदतमीजी करने लगे. इसके बाद जब सोनू निगम स्टेज से नीचे आ रहे थे, तो एमएलए के बेटे ने पहले सोनू निगम के बॉडीगार्ड हरी को धक्का दिया. फिर सोनू के साथ धक्का मुक्की की. इस दौरान रब्बानी खान भी मौजूद थे, वे धक्का मुक्की के दौरान स्टेज से नीचे गिर गए. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
ये भी देखें: Sonu Nigam ने म्युजिक इवेंट के दौरान हुई हाथापाई पर पुलिस में दर्ज कराया मामला