Stranger pay Sonu Sood's dinner bill leave sweet note: एक्टर सोनू सूद अक्सर लोगों की मदद करने के लिए सुर्खियों में रहते हैं. हमेशा कुछ बेहतर करने वाले सोनू सूद का एक शख्स ने बड़े खूबसूरत अंदाज में शुक्रिया किया है. हाल ही में सोनू सूद जब एक रेस्तरां में डिनर करने गए तो एक अजनबी शख्स ने उनके पूरे बिल का भुगतान कर दिया. इसके साथ एक प्यारा नोट भी एक्टर के लिए छोड़ा.
सोनू सूद ने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया है. इस पोस्ट में एक्टर ने बताया है कि उन्होंने दुबई के रेस्टोरेंट में डिनर किया था और एक अंजान शख्स उनका बिल भरकर एक स्वीट नोट उनके लिए छोड़कर चला गया. इस नोट में लिखा है- 'आपने देश के लिए जितने भी अच्छे काम किए हैं, उनके लिए धन्यवाद'.
इस पोस्ट को शेयर करते हुए सोनू ने लिखा, 'मुझे नहीं पता कि किसने किया, लेकिन किसी ने रेस्टोरेंट में हमारे डिनर का पूरा बिल भरा और एक नोट छोड़ा.इसने दिल छूल लिया.थैंक्यू बडी.इसके बहुत मायने हैं.'
अब सोनू के इस पोस्ट पर उनके फैंस के रिएक्शन भी आना शुरू हो गए हैं. फैंस उस शख्स के साथ-साथ एक्टर की भी खूब तारीफ कर रहे हैं. एक्ट्रेस नीना गुप्ता समेत कई टीवी सेलेब्स ने भी सोनू के पोस्ट पर उनकी तारीफ के पुल बांध दिए हैं.
ये भी देखें : दिवगंत Suhani Bhatnagar को Aamir Khan ने दी श्रद्धांजलि, सामने आई तस्वीर