दिल्ली के जंतर-मंतर पर रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ यौन उत्पीड़न के आरोपों को लेकर रेसलर्स लगातार प्रोटेस्ट कर रहे हैं. अब बॉलीवुड भी इन रेसलर्स के समर्थन में उतर गया है. दरअसल, स्वरा भास्कर (Swara Bhasker) और सोनू सूद (Sonu Sood) ने रेसलर्स के सपोर्ट में ट्वीट किया है.
सोनू सूद ने शुक्रवार को किए अपने ट्वीट लिखा, 'देश के खिलाड़ी अन्याय के खिलाफ कुश्ती की जंग जरूर जीतेंगे. जय हिन्द.'
स्वरा भास्कर ने एथलीटों का सपोर्ट करते हुए लिखा कि, 'शर्मनाक है कि हमारे शीर्ष अंतरराष्ट्रीय एथलीटों को यौन उत्पीड़न के खिलाफ सड़कों पर विरोध करने के लिए मजबूर किया जाता है लेकिन आरोपी भाजपा सांसद को सरकार लगातार बचा रही है. बर्खास्त करें और जांच करें.'
अपने एक दूसरे ट्वीट में एक्ट्रेस ने कहा कि, 'सचमुच एक बलात्कार के आरोपी की फिर से रक्षा करना. यह हमारी लोकतांत्रिक रूप से चुनी हुई सरकार है.' पहलवानों का समर्थन करने वालों में पूजा भट्ट भी शामिल हैं.
बता दें कि इससे पहले, पहली बार जनवरी में बजरंग पुनिया, विनेश फोगाट और साक्षी मलिक समेत कई रेसलर्स से धरना प्रदशर्न किया था. अब 3 महीने बाद फिर ये पहलवान दिल्ली में धरने पर उतर आए हैं.
ये भी देखिए: Shah Rukh Khan ने दी थी Sharad Kelkar को लाइफ चेंजिंग एडवाइज, 'मेरी जितनी फीस है उससे अधिक काम करता हूं'