कुवैत शहर में बुधवार 12 जून को 6 मंजिला इमारत में भीषण आग लग गई. घटना में मारे गए 45 भारतीय नागरिकों के शवों को भारत विशेष विमान से वापस लाया गया. कोच्चि और दिल्ली में अलग अलग राज्यों के मृतकों के शव को राज्य सरकारों को सुपुर्द किया गया.
एक्टर सोनू सूद ने कुवैत में घटी भयावह घटना पर दुख जाहिर किया है और जान गंवाने वाले लोगों के परिजनों की मदद की अपील की है.
सोनू सूद ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह कह रहे हैं, 'कुवैत में बहुत बड़ी घटना हुई, जहां हमारे 49 मजदूरों की आग में जान चली गई. उनमें से 30 केरल से थे. मैं जान गंवाने वालों में से कुछ के घरवालों को जानता हूं. ये बहुत ही गरीब परिवारों से जुड़े हुए लोग थे, जो बहुत मुश्किल से वहां जॉब करने गए. हम लोग जब ट्रैवल करते हैं तो देखते हैं कि ये लोग बड़ी छोटी-छोटी जगह पर रहते हैं. एक-एक कमरे में 8-10 लोग रहते हैं. सुबह-सुबह उठकर बस में जाते हैं. पूरा काम करते हैं. सारा दिन मेहनत करते हैं. थोड़े-थोड़े पैसे बचाने में उनकी पूरी जिंदगी निकल जाती है और फिर अचानक से ऐसी घटना घटती है कि सब चला जाता है.'
सोनू ने कहा, 'मैं सब लोगों से रिक्वेस्ट कर रहा हूं कि जो लोग भी इनके टच में आ सकें, तो अपनी तरफ से इन परिवारों के लिए कुछ न कुछ कॉन्ट्रिब्यूट कीजिए. बहुत सारे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर इन परिवारों की डिटेल सामने आएगी.'
सोनू सूद ने आगे गुजारिश की कि जो भी मृत लोग हैं, उनके बच्चों की पढ़ाई-लिखाई चलती रहे और घर में से किसी एक सदस्य को नौकरी मिले. कुछ ऐसा अमाउंट मिले कि इनकी आगे आने वाली जिंदगी चलती रहे. सोनू सूद ने मृतकों की आत्मा की शांति के लिए दुआ मांगी और उनके घरवालों को आगे बढ़ने की हिम्मत दी.
ये भी देखें: Chandu Champion Box Office Day 1: Kartik Aaryan ने मेकर्स के जेब किए गर्म, पहले दिन हुई बेहतरीन शुरूआत