बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद ने एकदम टिपिकल स्टाइल में लोहरी सेलिब्रेशन किया. सोनू सूद इस दौरान ‘सुंदर मुंदरिये’ जैसे लोक गीत भी गाते दिखाई दिए. सोनू सूद ने अपने इंस्टाग्राम से एक पोस्ट शेयर किया है. वीडियो में सोनू पंजाबी स्टाइल में फॅमिली के साथ लोहड़ी मनाते नजर आए.
ये भी देखें - फैमिली प्लानिंग को लेकर ये सोचती है Priyanka Chopra, बताया कब बनेंगी मां और क्या है फ्यूचर प्लान!
वीडियो में सोनू सूद पंजाबी में ही बोलते दिख रहे हैं. इतना ही नहीं वो पंजाबी में लोकप्रिय लोकगीत गाते भी दिख रहे हैं. सोनू सूद वीडियो में अपने बचपन को याद करते हुए कहते हैं- ‘बहुत लोगों को पता है कि बचपन में जब हम लोहड़ी मनाने जाया करते थे तो हम गाया करते थे-ओ बीबी दे लोहरी तेरी जीवे जोड़ी.’
सोनू का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.