बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद कोरोना महामारी के दौरान लगे लॉकडाउन में देशभर के लोगों की मदद करके लोगों के दिलों में खास जगह बना ली थी. एक्टर ने एक ANI को दिए एक इंटरव्यू में फिल्म 'दबंग' के बारे में बात की है.
एक्टर सोनू सूद ANI की पत्रकार स्मिता प्रकाश से खास बातचीत की. इस दौरान उन्होंने सुपरहिट फिल्म 'दबंग' के रिजेक्शन के बारे में बात की. उन्होंने बताया, 'दबंग के लिए मैंने बहुत सारे सीन्स लिखे और मैंने कैरेक्टर को बदला था. पहले वो बहुत ही गुस्सैल और एकदम फाड़ दूंगा, जान ले लूंगा टाइप का कैरेक्टर था. वो अच्छा नहीं लगा तो मैंने इसलिए 'दबंग' को भी मना कर दिया था'.
पॉडकास्ट शो में स्मिता प्रकाश के साथ इंटरव्यू के दौरान सोनू सूद से फिल्म इंडस्ट्री में नेपोटिज्म को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा, 'देखिए वो हमेशा रहेगा. जिनके माता-पिता इडंस्ट्री से हैं, तो उनके बच्चों को रोल मिलेंगे ही. उस जंग के बीच आप कैसे निकलते हैं वो आपकी ताकत है'.
सोनू सूद ने कहा, 'मुझे लगता है कि इंडस्ट्री देती है, रोल देती हैं लोगों को. लेकिन हां कई बार थोड़ा वक्त लगता है अपना टैलेंट साबित करने में या फिर स्पेस बनाने में. अगर आप बोलें कि भइया इंडस्ट्री के बच्चों को रोल मिलते हैं, लेकिन हमें क्यों नहीं मिलते तो ये हमेशा था और हमेशा रहेगा'.
ये भी देखें: Alia Bhatt ने Ranbir Kapoor को लगाया गले, लंदन से 30 वें बर्थडे पर खास तस्वीरें की शेयर