Champions of Change 2023’ Award: मुंबई में मंगलवार यानी 30 जनवरी को चैंपियंस ऑफ चेंज महाराष्ट्र अवॉर्ड का आयोजन किया गया. बॉलीवुड स्टार मनोज बाजपेयी और शिल्पा शेट्टी समेत कई सितारों को चैंपियन्स ऑफ चेंज 2023 अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है.न्यायमूर्ति के.जी बालाकृष्णन और ज्ञान सुधा मिश्रा ने फिल्मीं सितारों को सम्मानित किया.
अब अवॉर्ड मिलने के बाद एक्टर सोनू सूद ने समारोह की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए खुशी जाहिर की. एक्टर ने तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा- ' अवॉर्ड को प्राप्त करने के लिए विनम्र और सम्मानित महसूस कर रहा हूं. सकारात्मक प्रभाव डालने के अवसर के लिए आभारी हूं. साथ ही, मैं समाज और भारतीय फिल्म इंडस्ट्री की बेहतरी में योगदान देना जारी रखने के लिए उत्सुक हूं.'
जिन सितारों चैंपियंस ऑफ चेंज 2023 अवॉर्ड से सम्मानित किया गया उनमें मनोज बाजपेयी और शिल्पा शेट्टी के अलावा फराह खान, सोनू सूद, जानी मानी एक्टिविस्ट और ट्रांसजेंडर गौरी सावंत और अर्जुन रामपाल का नाम भी शामिल है.
वर्क फ्रंट की बात करें तो सोनू सूद ने निर्देशक के रूप में अपनी पहली फिल्म पूरी कर ली है. 'फतेह' एक साइबर क्राइम थ्रिलर है, जिसमें वे जैकलीन फर्नांडीज के साथ मुख्य भूमिका में हैं.
ये भी देखें : Section 108: Nawazuddin Siddiqui की फिल्म 'सेक्शन 108' अब फरवरी में नहीं होगी रिलीज, मेकर्स ने बताई वजह