Sonu Sood announces Fateh: कोरोना काल में गरीबों के मसीहा कहे जाने वाली बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद अपनी दमदार एक्टिंग के लिए भी जाने जाते हैं. सोनू सूद अब अपने फैंस के लिए एक खुशखबरी लेकर आए हैं. एक्टर ने अपनी अपकमिंग फिल्म का ऐलान कर दिया है. उन्होंने इंस्टाग्राम में अपनी अपकमिंग फिल्म 'फतेह' का पोस्टर रिलीज किया, ये फिल्म सिनेमाघरों में साल 2022 में रिलीज होगी.
फिल्म के पोस्टर में सोनू सूद एक अलग ही लुक में नजर आ रहे हैं. उन्होंने ब्लैक कलर का हुड पहना हुआ है. ज़ी स्टूडियोज और शक्ति सागर प्रोडक्शंस द्वारा निर्मित इस फिल्म को अभिनंदन गुप्ता डायरेक्ट कर रहे हैं. सोनू सूद स्टारर ये फिल्म 2022 की शुरुआत में सिनेमा घरों में आ जाएगी.
ये भी देखें - टीवी एक्टर Nakul Mehta हुए Corona Positive, सोशल मीडिया के जरिए दी जानकारी
सोनू सूद (Sonu Sood) के वर्कफ्रंट की बात करें तो वो अगले साल चंदप्रकाश द्विवेदी की फिल्म पृथ्वीराज में नजर आने वाले हैं. इसके अलावा शिव आचार्य की फिल्म 'कोरताला' में भी नजर आएंगे.