एक्ट्रेस जिया खान की मौत के मामले में शुक्रवार को बरी हुए सूरज पंचोली (Sooraj Pancholi) ने बताया है कि कोर्ट से बाहर निकलने के बाद उन्होंने सबसे पहले सलमान खान (Salman Khan)से संपर्क किया था. उन्होंने कहा कि 'दबंग' एक्टर पिछले एक दशक से उनका समर्थन कर रहे हैं.
बॉम्बे टाइम्स से बात करते हुए सूरज ने बताया कि, 'सलमान खान मेरे पापा या मां के दोस्त नहीं हैं. बेशक, वे एक-दूसरे को जानते हैं क्योंकि वे सभी एक ही इंडस्ट्री में काम करते हैं. मैं ‘एक था टाइगर’ का AD था और उन्होंने मुझसे कहा था कि वो मेरी पहली फिल्म प्रोड्यूस करेंगे. उस फिल्म (हीरो) के आने से दो साल पहले 2013 में मुझ पर आरोप लगाया गया था और उन्होंने तब भी उस फिल्म का निर्माण किया और मेरे साथ खड़े रहे.'
एक्टर ने आगे कहा, 'उन्होंने मेरे लिए किसी और से ज्यादा किया है, लेकिन मैं अपनी सीमाएं जानता हूं और मैं उस बंधन का फायदा नहीं उठाऊंगा. मैं उनसे सौ बार मिल चुका हूं, लेकिन काम के सिलसिले में कभी नहीं. कोर्ट से निकलते ही मैंने सबसे पहले उन्हें मैसेज किया था. सलमान ने मुझसे कहा था, 'सूरज, अगर तुम अपने दिल में जानते हो कि तुमने कुछ गलत नहीं किया है, तो तुम्हें चिंता करने की कोई बात नहीं है.'
सूरज ने बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर फिल्म 'गुजारिश' (2010) और 'एक था टाइगर' (2012) से अपने करियर की शुरुआत की थी. उन्होंने निखिल आडवाणी द्वारा निर्देशित 'हीरो' (2015) में अथिया शेट्टी के साथ अभिनय की शुरुआत की. फिल्म का सह-निर्माण सलमान और फिल्म निर्माता सुभाष घई ने किया था.