एक्टर सूरज पंचोली (Sooraj Pancholi) को शुक्रवार को हाल ही में जिया खान (Jiah Khan) आत्महत्या केस में कोर्ट से बरी कर दिया गया है. इस बात की खुशी जाहिर करते हुए पहले उन्होंने मिठाई बंटवाई और अब वो गणपति बप्पा के दर्शन करने सिद्धिविनायक पहुंच गए. जहां ईश्वर का धन्यवाद कर आशीर्वाद लिया. हालांकि इस दौरान उनकी जमकर आलोचना भी हुई.
दरअसल, जब सूरज पंचोली मंदिर में दर्शन करने के बाद भगवान गणेश की मूर्ति हाथ में लिए वापस आ रहे थे, तो इस दौरान उन्होंने अपने जूते छुए और फिर उसी हाथ से भगवान गणेश की फोटो को पकड़ा, ये वीडियो देख कर लोग भड़क गए और उन्हें लोगों द्वारा बुरी तरह ट्रोल किया गया. यूजर्स ने 'हैंड वॉश किया करो', ' जरा तमीज नहीं हैं' जैसे कमेंट किए गए. एक अन्य यूजर ने लिखा, 'जूते टच कर के फिर भगवान की फोटो टच किया. क्यों जाते हैं ऐसे लोग मंदिर जब कुछ पता ना हो.'
बता दें कि 'गजनी' एक्ट्रेस जिया खान 3 जून, 2013 को जुहू में अपने घर में मृत पाई गई थीं. उनकी मां राबिया ने सूरज पंचोली पर अपनी बेटी को आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाया था. मगर 10 साल बाद सीबीआई की विशेष अदालत ने इस मामले में सूरज पंचोली को 28 अप्रैल को बरी कर दिया.
ये भी देखें: 'Dunki' की शूटिंग कर लौट रहे Shah Rukh Khan को श्रीनगर एयरपोर्ट पर फैंस ने घेरा, वीडियो हुआ वायरल