जिया खान (Jiah Khan) की मौत का मामले में एक्टर सूरज पंचोली (Sooraj Pancholi) को सीबीआई (CBI) की विशेष अदालत से राहत मिल गई है. कोर्ट ने एक्टर को बरी कर दिया है. अब सूरज पंचोली का एक ऑफिशयल स्टेटमेंट भी सामने आया है.
ANI की रिपोर्ट के मुताबिक एक्टर ने कहा, 'यह फैसला 10 साल के लंबे और दर्दनाक समय के बाद आया है, इसके इंतजार में रातों की नींद उड़ी रही हैं, लेकिन आज मैंने न केवल यह केस जीता है बल्कि मैंने अपनी गरिमा और आत्मविश्वास भी वापस जीत लिया है. इस तरह के जघन्य आरोपों के साथ दुनिया का सामना करने के लिए बहुत हिम्मत की जरूरत है. मैं ईश्वर से आशा और प्रार्थना करता हूं कि इतनी कम उम्र में जो कुछ मैंने झेला है, ऐसा किसी और के साथ न हो. मुझे नहीं पता कि मेरे जीवन के ये 10 साल मुझे कौन लौटाएगा, लेकिन मुझे खुशी है कि यह आखिरकार न केवल मेरे लिए बल्कि खास तौर पर मेरे परिवार के लिए ये सब खत्म हो गया है. इस दुनिया में शांति से बड़ा कुछ भी नहीं है.'
बता दें कि इस फैसले के बाद एक्टर ने मीडिया को धन्यवाद किया और घर के बाहर मौजूद लोगों को मिठाइयां बांटी.
सूरज पंचोली पर जिया खान की मां राबिया खान ने उनकी बेटी को आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाया था. जिया खान का शव 3 जून 2013 में उनके घर में मिला था. उस वक्त सूरज पंचोली और जिया खान रिश्ते में थे. जिया खान की खुदकुशी मामले में 2019 में मुकदमा शुरू हुआ और 20 अप्रैल 2023 को सुनवाई पूरी हुई.
ये भी देखें: Jiah Khan suicide case: जिया सुसाइड केस मामले में एक्टर Sooraj Pancholi सबूतों के अभाव में कोर्ट से बरी