आलिया भट्ट (Alia Bhatt) स्टारर फिल्म 'गंगूबाई काठियावाड़ी' (Gangubai Kathiawadi) साल 2022 में शानदार प्रदर्शन करने वाली फिल्मों में से एक रही. इस फिल्म ने न सिर्फ भारत में वाहवाही लूटी बल्कि विदेशों में भी फिल्म ने कमाल किया है. हॉलीवुड स्टार सोफिया डी मार्टिनो ने अपने इंस्टा हैंडल से स्टोरी शेयर करते हुए आलिया भट्ट की तारीफ की है.
दरअसल सोफिया ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर गंगूबाई काठियावाड़ी का पोस्टर शेयर किया और लिखा, 'वाह क्या टर्न है? आलिया भट्ट, लगभग डेढ़ मिनट में दुनिया को अपने कब्जे में लेने जा रही हैं.'
वहीं, सोफिया की पोस्ट को शेयर करते हुए आलिया ने लिखा- 'एक ऐसा व्यक्ति जो पूरी मल्टीवर्स को अपने कब्जे में लेने वाला है, उससे ये सुनना मेरे लिए बहुत मायने रखता है.'
ये भी देखें : Devoleena Bhattacharjee ने पति संग रील शेयर कर ट्रोलर्स को दिया जवाब, कहा- लोग अपने गिरेबान में...
बता दें, हॉलीवुड एक्ट्रेस सोफिया मार्वल सिनेमैटिक यूनिवर्स की सीरीज 'लोकी' में नजर आ चुकी हैं.