Sourav Ganguly's Biopic Ayushmann Khurrana: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज़ सौरव गांगुली की बायोपिक को लेकर खबर आ रही है कि लीड रोल के लिए आयुष्मान खुराना का नाम फाइनल हो गया है. रिपोर्ट्स की मानें तो सौरव गांगुली पर बनने वाली फिल्म के लिए आयुष्मान खुराना को साइन कर लिया गया है. हालांकि अभी इस बात की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है.
रिपोर्ट की मानें तो आयुष्मान भी गांगुली की तरह लेफ्ट हैंडर बैटर हैं, जिसके चलते वो इस रोल के लिए फिट बैठ रहे हैं. फिल्म को जल्द ही आधिकारिक तौर पर अनाउंस कर दिया जाएगा.
कहा जा रहा है कि आयुष्मान जल्द ही फिल्म की तैयारी शुरू करेंगे. हालांकि उन्हें फिल्म की शूट से पहले कई महीनों की कड़ी क्रिकेट ट्रेनिंग से गुजरना होगा. फिल्म का डायरेक्शन विक्रमादित्य मोटवानी करेंगे.
खबरों की मानें तो पहले इस रोल के लिए रणबीर कपूर को भी अप्रोच किया गया था लेकिन किसी कारण बात नहीं बन सकी.अब आयुष्मान को इस रोल के लिए लिया गया है.
आयुष्मान खुराना के वरकफ्रंट की बात करें तो कुछ वक्त पहले दिए एक इंटरव्यू में आयुष्मान ने नए साल में अपनी आने वाली फिल्मों के बारे में बताया था कि, 'मैं 2024 में कई शैलियों के साथ प्रयोग करने जा रहा हूं. मैं फिलहाल कुछ दिलचस्प फिल्में लॉक कर रहा हूं, जिन्हें लोग सिनेमाघरों में पूरे परिवार के साथ देखना पसंद करेंगे.'
ये भी देखें : Anurag Kashyap ने की फिल्म'12th Fail' की तारीफ, 'मुझे प्रेरणा देने के लिए लव यू Vidhu Vinod Chopra'