साउथ सुपरस्टार दुलकर सलमान (Dulquer Salmaan) ने हाल में ही रीमेक फिल्मों को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने फिल्म के अपने च्वाइस को लेकर भी खुलासा किया. एक्टर ने मलयालम फिल्म 'सेंकेड शो' से अपने करियर की शुरुआत की थी. फिलहाल एक्टर अपनी फिल्म 'किंग ऑफ कोठा' के प्रमोशन में काफी बिजी चल रहे हैं.
सलमान ने कहा कि, 'मुझे वेब सीरीज करने को लेकर ढ़ेर सारे ऑफर मिल रहे थे, लेकिन उनमें से ज्यादातर रीमेक शो थे, जो कि पश्चिम क्षेत्र से ताल्लुक रखते थे, मैं रीमेक से दूरी बनाए रखना चाहता हूं, क्योंकि मैं अपने आप को ओरिजनल कंटेट तक सीमित रखना चाहता हूं.' वहीं ओटीटी को लेकर उन्होंने कहा कि, 'मेरा मानना है कि इस प्लेटफॉर्म पर आपको कभी-कभी अधिक हिंसा और अभ्रद भाषा का इस्तेमाल करने की कोई ज्यादा जरूरत नहीं पड़नी चाहिए.'
बता दें कि सलमान की गैंगस्टर ड्रामा फिल्म 'किंग ऑफ कोठा' 24 अगस्त 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. लेकिन इससे पहले 18 अगस्त को सलमान की मोस्ट अवेडेट वेब सीरीज 'गंस एंड गुलाब्स' ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज की जाएगी.
ये भी देखिए: 'Aakhri Sach' trailer: बुराड़ी में हुई 11 लोगों की मौत पर इन्वेस्टिगेट करती दिखीं Tamannaah Bhatia