साउथ सुररस्टार थलापति विजय (Thalapathy Vijay) जल्द ही एक राजनीतिक पार्टी शुरू करने के लिए तैयार हैं, जिसका निर्णय विजय मक्कल ईयक्कम की समिति के सदस्यों ने गुरुवार को हुई एक बैठक में लिया गया. बैठक के दौरान सर्वसम्मति से संगठन की सामान्य परिषद के सदस्यों ने एक्टर को पहले ही पार्टी का अध्यक्ष चुन लिया है.
पार्टी से जुड़े एक करीबी सूत्र ने बताया कि पार्टी के नाम में तमिलनाडु में स्थापित राजनीतिक दलों की लोकप्रिय परंपरा के मुताबिक 'कज़गम' शब्द शामिल होगा. विजय की राजनीति में आने की कई अटकलों के बाद अब फैंस को आधिकारिक रुप से ये खबर मिल ही गई. कहा जा रही है कि एक्टर आगामी 2026 की चुनाव में स्टालिन सरकार को चुनौता दे सकते हैं.
चेन्नई में हुई बैठक में विजय ने अपने फैन क्लब के सदस्यों से मुलाकात की. कथित तौर पर कहा जा रहा है कि एक्टर ने राजनीति में आने की कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर अपने फैन क्लब के सदस्यों से बात की है. एक्टर राजनीति में कदम रखने से पहले अपने संगठन को पूरी तरह से मजबुत कर लेना चाहते हैं.
बात वर्क फ्रंट की करें तो विजय फिलहाल अपनी अपकमिंग मच अवेटेड फिल्म 'GOAT' पर काम कर रहे हैं. फिल्म का निर्देशन वेंकट प्रभु ने किया है. फिल्म के शूटिंग जोरो शोरो से जल रही है.
ये भी देखिए: Fighter BO collection day 1: क्या Hrithik Roshan की 'फाइटर' जेट पहले दिन हुई क्रैश? विकेंड पर टिकी उम्मीद