साउथ स्टार ज्योतिका (Jyotika) ने तुषार हीरानंदानी द्वारा निर्देशित और राजकुमार राव, अलाया एफ और शरद केलकर स्टारर अपकमिंग हिंदी फिल्म 'श्रीकांत' (Srikanth) के प्रमोशन के लिए हाल ही में चेन्नई में एक प्रेस मीट आयोजित की. एक्ट्रेस तब थोड़ी परेशानी में पड़ गईं जब एक रिपोर्टर ने उनसे पूछा कि उन्होंने हाल के चुनावों में वोट क्यों नहीं दिया, उनके जवाब के लिए नेटिज़न्स ने उन्हें ट्रोल किया.
एक रिपोर्टर ने ज्योतिका से पूछा, यह देखते हुए कि वह मैसेज बेस्ड फिल्मों का समर्थन करती हैं. लेकिन वह वास्तविक जीवन में भी एक उदाहरण स्थापित क्यों नहीं करतीं और वोट क्यों नहीं देतीं?. जिसपर ज्योतिका ने तुरंत कहा, 'मैं हर साल वोट देती हूं.' जब उन्हें समझाया गया कि मतदान हर साल नहीं होता है, तो वह सहमत हो गई और आगे कहा, 'कभी-कभी हम बाहर हो सकते हैं, हम बीमार हो सकते हैं, यह एक निजी बात है. कभी-कभी निजी तौर पर भी हम वोट करते हैं, ऑनलाइन भी कर सकते हैं, हर बात पब्लिश्ड नहीं होती. जीवन का एक निजी पक्ष है और हमें उसका सम्मान करना चाहिए और उसे स्थान देना चाहिए.'
ऑनलाइन यूजर्स ने इस बात को लेकर दुविधा में थे कि जब हर कोई अपना वोट डालने के लिए वोटिंग बूथ पर जाता है तो ज्योतिका ऑनलाइन वोट कैसे कर सकती है. अब इस पर यूजर्स ने कॉमेंट सेक्शन में अपना रिएक्शन दिया है. एक यूजर ने लिखा,'ऑनलाइन वोट, कौन से देश में?. दूसरे यूजर ने लिखा, 'इस सेलेब्रिटी को सज़ा मिलनी ही चाहिए.' एक अन्य ने लिखा, 'ये शर्मनाक है लोग बाद में शिकायत करेंगे कि भारत ऐसा क्यों है?.
ये भी देखें : Lara Dutta ने इंडस्ट्री में एक्ट्रेस की फीस में होने वाले भेदभाव पर की बात, कहा- काम बराबर लेकिन....