साउथ सुपरस्टार Ajith Kumar ने फैन का फोन छीन वीडियो किया डिलीट, वीडियो देख हो जाएंगे हैरान

Updated : Jan 05, 2024 16:22
|
Editorji News Desk

तमिल फिल्मों के सुपरस्टार अजित कुमार (Ajith Kumar) अपनी दमदार एक्टिंग से फैंस के दिलों में एक अलग छाप छोड़ चुके है. इसे अलावा एक्टर अपनी निजी जिन्दगी को निजी रखने के लिए भी जाने जाते हैं. हाल के दिनों में एक्टर अपनी पत्नी शालिनी और परिवार संग दुबई में नए साथ का जश्न मना रहे हैं, जहां से उनका एक चौंकाने वाला वीडियो खूब वायरल हो रहा है.

वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि अजित कुमार अपने एक फैंस का फोन छीन लेते हैं और फिर शूट किया गया उनका वीडियो डिलीट कर देते हैं. हालांकि इसके बाद वो फोन को लौटा भी देते हैं. एक्टर के इस बिहेव के बाद कुछ लोग उनका सपोर्ट भी कर रहे हैं, तो वहीं कुछ लोग उनके इस बर्ताव से नाराज भी नजर आए. 

आपको बता दें कि यह पहली बार नहीं है जब अजित को इस तरह की आलोचना का सामना करना पड़ा है. कुछ साल पहले अजित ने एक फैंस का फोन छीन लिया था, जिसने महामारी के दौरान मतदान केंद्र पर तस्वीरें खींचने की कोशिश की थी. फैंस के महामारी प्रोटोकॉल तोड़ने पर अजित नाराज दिखे. वह फैन को कड़ी चेतावनी देते नजर आए. बाद में फोन फैन को लौटा दिया गया. 

'बिल्ला' एक्टर लोगों की नजरों से दूर रहते हैं और फिल्मी कार्यक्रमों में शामिल नहीं होते हैं. वह अपनी फिल्मों का प्रचार भी नहीं करते, फिर भी उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल होती रहती हैं. इसी तरह ऑडियो लॉन्च और प्री-रिलीज़ इवेंट जैसे प्रचार कार्यक्रमों के बिना भी, उनकी फ़िल्में ब्लॉकबस्टर बन जाती हैं.

बात वर्क फ्रंट की करें तो अजित को आखिरी बार 'थुनिवु' में देखा गया था, जिसे लोगों ने खूब पसंद किया था. फिलहाल वो 'विदामुयार्ची' की शूटिंग में काफी बिजी हैं, जिसका निर्देशन मगिज़ थिरुमेनी कर रहे हैं. अजित के अलावा, फिल्म में त्रिशा, अर्जुन और रेजिना कैसेंड्रा प्रमुख भूमिकाओं में हैं. फिल्म की बड़े पैमाने पर शूटिंग अज़रबैजान में की गई थी. यह इसी साल रिलीज होगी.

ये भी देखिए: Happy Birthday Deepika Padukone: 'फाइटर' के सेट पर शैतानियां करती दिखीं बर्थडे गर्ल, BTS में किया भांगड़ा

Ajith Kumar

Recommended For You

editorji | मनोरंजन

Alpha: यशराज फिल्म्स ने आलिया भट्ट का स्पाई यूनिवर्स 'अल्फा' में किया स्वागत, देखिए धमाकेदार Video

editorji | मनोरंजन

Justin Bieber का मुंबई में हुआ जोरदार स्वागत, अनंत-राधिका के संगीत में परफॉर्म करेंगे सिंगर

editorji | मनोरंजन

Salman Khan ने कैटरीना के पति विक्की कौशल पर लुटाया प्यार, डांस की तारीफ कर लिखी ये बात

editorji | मनोरंजन

राजकुमार राव '12th Fail' एक्टर मेधा शंकर संग स्क्रिन करेंगे शेयर, एक्शन थ्रिलर 'मालिक' में आएंगे नजर

editorji | मनोरंजन

Virat Kohli मुंबई में जीत का जश्न मनाने के बाद लंदन हुए रवाना, अनुष्का शर्मा और बच्चों से मिलने को बेताब