तमिल एक्टर और तमिलागा वेट्री कड़गम (TVK) चीफ थलापति विजय ने सीएए कानून के विरोध में अपनी आवाज बुलंद की है, इसके साथ ही उन्होंने मोदी सरकार पर हमला भी बोला है. बता दें कि सरकार ने 11 मार्च से इस कानून को ऑफिशियली लागू कर दिया है.
एक्टर ने अपना बयान में कहा कि 'ऐसे माहौल में जहां देश के सभी नागरिक सामाजिक सद्भाव के साथ रहते हैं, भारतीय नागरिकता संशोधन अधिनियम 2019 (CAA) जैसे किसी भी कानून को लागू करना स्वीकार्य नहीं है.' इसके साथ ही एक्टर ने तमिलनाडु में लगू नहीं करने की मांग की है.
बयान में आगे कहा गया कि, 'नेताओं को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि यह कानून तमिलनाडु में लागू न हो.' विजय के अलावा, अन्य विपक्षी नेताओं ने भी नागरिकता संशोधन अधिनियम (CAA) के नियमों को अधिसूचित करने के लिए केंद्र की आलोचना की है और भाजपा पर आरोप लगाया है कि आम चुनाव से पहले समाज को बांटने और माहौल का ध्रुवीकरण करने की कोशिश की जा रही है.
बता दें कि यह कानून उन लोगों पर लागू होगा, जो 31 दिसंबर 2014 को या उससे पहले पाकिस्तान, अफगानिस्तान और बांग्लादेश से भारत आए थे. इसमें प्रवासियों को वह अवधि साबित करनी होगी कि वे इतने समय में भारत में रह चुके हैं. उन्हें यह भी साबित करना होगा कि वे अपने देशों से धार्मिक उत्पीड़न की वजह से भारत आए हैं। वे लोग उन भाषाओं को बोलते हैं, जो संविधान की आठवीं अनुसूची में शामिल हैं.
तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने इसे भाजपा का विभाजनकारी एजेंडा बताया और कहा कि, 'लोग भाजपा को करारा सबक सिखाएंगे.'
ये भी देखिए: ऑस्कर 2024 :Oppenheimer को मिले 7 ऑस्कर तो Barbie को मिला केवल एक, इस परफॉर्मेंस ने जीता दिल