साउथ फिल्मों के सुपरस्टार थलापति विजय (Vijay) अपने बेहतरीन एक्टिंग से हिन्दी भाषी लोगों के दिलों पर भी राज करते हैं. एक्टर जल्द ही गरीब बच्चों की पढ़ाई के लिए अपना एक इंस्टीट्यूट खोलने जा रहे हैं, जिसका नाम थलपति विजय इंस्टीट्यूट (Thalapathy Vijay Institute) होगा.
दरअसल, एक्टर 15 जुलाई से तमिलनाडु के 234 निर्वाचन क्षेत्रों में थलपति विजय इंस्टीट्यूट शुरूआत करने जा रहे हैं. हाल में ही एक्टर ने अपने 49वें बर्थडे पर मदुरै में गरीबों को खाना भी खिलाया गया था. इन कई कारणों से उनके राजनीति में आने की अटकलें भी तेज हो गई हैं.
बता दें कि की सामाजिक योजनाएं दिन पर दिन लोकप्रिय होती जा रही हैं. तमिलनाडु के सभी जिलों से 10 और 12 की बोर्ड परीक्षाओं के टॉपर्स को सम्मानित करने के कुछ दिनों बाद विजय के राजनीति में आने की अटकलें तेज हो गईं.
विजय के 49वें बर्थडे में केक पर एक संदेश लिखा हुआ था- 'विजय 2026 में तमिलनाडु पर शासन करेगा.' विजय के फैन क्लब ने पूरे मदुरै में गरीबों और जरूरतमंदों को भोजन वितरण की भी व्यवस्था की. फैंस ने छात्रों को मुफ्त नोटबुक, पेन और पेंसिल भी बांटे थे.
विजय का असली नाम जोसेफ विजय चन्द्रशेखर है. एक्टर भारत में सबसे ज्यादा कमाई करने वाले एक्टर्स में से एक हैं. और सात बार फोर्ब्स इंडिया की सेलिब्रिटी 100 सूची में शामिल हो चुके हैं.
ये भी देखिए: Chandrayaan-3: चंद्रयान-3 के लॉन्च के बाद फिल्मों के बजट पर क्यों हो रही है चर्चा ? जानिए वजह